background cover of music playing
Kisi Din Banoongi Main - Jhankar - Alka Yagnik

Kisi Din Banoongi Main - Jhankar

Alka Yagnik

00:00

07:14

Similar recommendations

Lyric

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

बड़ी, दिलरुबा, है ये सारी कहानी

ज़रा फिर से कहना

अभी तो मिले हो, अभी तुम ना जाना

कि दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना

हो, ज़रा फिर से कहना

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

झुकी-झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई

उठी जो एक बार, १०० सवाल कर गई

झुकी-झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई

उठी जो एक बार, १०० सवाल कर गई

मेरी जवान धड़कनों में तेरी प्यास थी

लगा ये तुझको देख के, तेरी तलाश थी

तस्वीर तेरी, दिलबर, मैं दिल में उतारूँगा

उलझे-उलझे तेरे गेसू को सँवारूँगा

ज़रा फिर से कहना

किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

बड़ी, दिलरुबा, है ये सारी कहानी

ज़रा फिर से कहना

अभी तो मिले हो, अभी तुम ना जाना

कि मैं बन गया है तुम्हारा दीवाना

ज़रा फिर से कहना

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

तू फूल है चमन का, मैं कली बहार की

मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की

तू फूल है चमन का, मैं कली बहार की

मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की

तू इश्क़ की ज़ुबान, हुस्न का बयान है

तू जा-नशीन, जान-ए-जाँ, तू मेरी जान है

तारीफ़ ना कर इतनी, मैं होश गँवा बैठूँ

ऐसा ना हो, चाहत में दुनिया को भुला बैठूँ

ज़रा फिर से कहना

किसी दिन बनूँगी मैं राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

बड़ी, दिलरुबा, है ये सारी कहानी

ज़रा फिर से कहना

अभी तो मिले हो, अभी तुम ना जाना

कि दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना

हो, ज़रा फिर से कहना

किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी

ज़रा फिर से कहना

बड़ी, दिलरुबा, है ये सारी कहानी

ज़रा फिर से कहना

ज़रा फिर से कहना

ज़रा फिर से कहना

- It's already the end -