background cover of music playing
Nagma Hamara - From "Bundal Baaz" - Lata Mangeshkar

Nagma Hamara - From "Bundal Baaz"

Lata Mangeshkar

00:00

04:38

Similar recommendations

Lyric

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

हम दे चले इश्क़ को एक ऐसा तराना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

तुम से, मेरे शाह-ए-जहाँ, मेरा ग़म भी रंगीं ग़ज़ल

तुम से भी, ऐ ममताज़-ए-मन, मेरे आँसू ताज महल

हो, कितना हसीं दिल-नशीं है हमारा फ़साना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

दीवानों के सीने में दिल, दिल में जब तक बाक़ी है प्यार

दो दिल मिलते होंगे जहाँ, हम-तुम आएँगे बार-बार

ओ, महका हुआ हम से है प्यार का हर ज़माना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

हम दे चले इश्क़ को एक ऐसा तराना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

- It's already the end -